
ऑक्सीजन कालाबाजारी मामला: आरोपी नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
ABP News
पुलिस की छापेमारी में नवनीत कालरा के तीन रेस्त्रां से 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए थे. आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.
नई दिल्ली: ऑक्सीजन की कालाबाजारी केस में दिल्ली पुलिस ने आरोपी नवनीत कालरा को गिरफ्तार कर लिया है. हाल में की गयी छापेमारी के दौरान नवनीत कालरा के तीन रेस्त्रां ‘खान चाचा’, ‘नेगा जू’ और ‘टाउन हॉल’ से 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए थे और ऐसा संदेह था कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली छोड़कर चला गया. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड-19 के इलाज में महत्वपूर्ण चिकित्सकीय उपकरण हैं. भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (जालसाजी), 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा), 120-बी (आपराधिक साजिश) और 34 (समान इरादे से काम करना) के तहत कालरा के खिलाफ पांच मई को एक मामला दर्ज किया गया था. ऑक्सीजन सांद्रकों की कालाबाजारी के लिए आवश्यक वस्तु कानून और महामारी कानून के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.More Related News