![ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर की कालाबाजारी :दिल्ली पुलिस को नहीं मिली नवनीत कालरा की रिमांड,जेल भेजा](https://c.ndtvimg.com/2021-05/6ick6c5_navneet-kalra-facebook-650_625x300_17_May_21.jpg)
ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर की कालाबाजारी :दिल्ली पुलिस को नहीं मिली नवनीत कालरा की रिमांड,जेल भेजा
NDTV India
कालरा के वकील ने कहा कि कालरा.ने पुलिस के साथ जांच में.सहयोग किया है. कालरा के वकील ने कहा कि अभिनेता सलमान खान ने भी यही मशीन आयात की है. उनका ट्विटर देखा जा सकता है.
दिल्ली में ऑक्सीजन कंसन्ट्रैटर की कालाबाजारी (Black marketing of oxygen concentrator) के आरोप में पकड़े गए आरोपी नवनीत कालरा (Navneet Kalra) को साकेत कोर्ट ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की पांच दिनों की रिमांड बढ़ाने की अर्जी नामंजूर कर दी. दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा का और रिमांड मांगा था. दिल्ली पुलिस ने कहा कि 17 तारीख को देर शाम हमें कालरा की कस्टडी मिली.कालरा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है लेकिन उसे सील कर दिया गया है. कोर्ट ने पूछा कि अब क्या रिकवरी करनी है. इस पर पुलिस की तरफ से कहा गया कि हम फोन के जरिए किए गए लेन-देन की जांच करनी है. कोर्ट ने सवाल उठाया कि उसके लिए कस्टडी की क्या जरूरत है, उसके बिना भी आप कर सकते हैं.More Related News