ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी मामला : दिल्ली के 'खान चाचा' रेस्टोरेंट का मालिक गिरफ्तार
NDTV India
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कारोबारी नवनीत कालरा के तीन रेस्तरां से कुछ दिन पहले 500 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक जब्त हुए थे और वह उसके बाद से फरार था. दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कालरा को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था. एक सत्र अदालत द्वारा राहत देने से इनकार किए जाने के बाद 13 मई देर शाम कालरा ने उच्च न्यायालय का रुख किया था.
दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच ऑक्सीजन सांद्रक (Oxygen Concentrators) की कथित तौर पर जमाखोरी करने और उनकी कालाबाजारी (Black Marketing) करने के आरोपी कारोबारी और 'खान चाचा' रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा (Navneet Kalra) को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.More Related News