‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कालाबाजारी’ केस में नवनीत कालरा गिरफ्तार
The Quint
Businessman Navneet Kalra, an accused in black marketing of oxygen concentrators has been arrested
दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी के बीच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की ‘जमाखोरी करने और उनकी कालाबाजारी करने’ के आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कालरा के तीन रेस्टोरेंट से कुछ दिन पहले 500 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त हुए थे और वह उसके बाद फरार था. बता दें कि COVID संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भारी मांग है.दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कालरा को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था. एक सत्र अदालत की ओर से राहत देने से इनकार किए जाने के बाद 13 मई देर शाम कालरा ने हाई कोर्ट का रुख किया था.हाल में पुलिस की छापेमारी में कालरा के तीन रेस्टोरेंट- खाना चाचा, नेगा जू और टाउन हॉल- से 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए थे. इस मामले की जांच बाद में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई थी.पुलिस ने दावा किया था कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को चीन से आयात किया गया था और 50 से 70 हजार रुपये में बेचा जा रहा था जबकि इनकी वास्तविक कीमत 16 से 22 हजार के बीच थी.(PTI के इनपुट्स सहित)(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 17 May 2021, 7:13 AM IST...More Related News