ऐसे हुई थी Bharti Singh और Manish Paul की पहली मुलाकात, देखते ही ऐसा था 'कम्मो बुआ' का रिएक्शन
ABP News
इंडिया के सबसे पॉपुलर कॉमेडिन की बात की जाए तो भारती सिंह (Bharti Singh) और मनीष पॉल (Manish Paul) का नाम जरूर लिस्ट में शामिल होता है. दोनों की ही सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
मनीष पॉल (Manish Paul) और भारती सिंह (Bharti Singh) हमेशा ही अपने मजाकिया अंदाज से लोगों का दिल जीतते आए हें. इस बात में कोई शक नहीं है कि ये दोनों भारत के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन में गिने जाते हैं. आपको बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh) और मनीष पॉल (Manish Paul) एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों का रिश्ता भाईृ-बहन की तरह मजबूत है. मनीष (Manish Paul) के शो में दोनों अपने रिश्ते को लेकर बात करते दिखे. मनीष ने कहा, 'मुझे याद है, कॉमेडी सर्कस शो था, उन्होंने मुझे बुलाया.' इतना कहने पर भारती ने कहा, 'पहले तो मैं बता दूं कि मनीष मुझसे पहले टीवी में आया था और मैं मनीष की बहुत बड़ी फैन थी. जब हम किसी के घर जाकर टीवी देखते थे तब जी टीवी पर एक शो आता था जहां पर मनीष दो लड़कियों के साथ घर-घर जाकर कुछ भाभियों के साथ करता था. तब मैं कहती थी हाय ये लड़का कितना सुंदर है, मुझे नहीं पता था कि मनीष पंजाबी है.'More Related News