ऐसे पकड़ा गया कोलंबिया का सबसे बड़ा गैंगस्टर, अमेरिका ने भी रखा था इनाम
BBC
कोलंबिया में ड्रग्स की तस्करी करनेवाला सबसे बड़ा तस्कर और देश के सबसे बड़े अपराधी गिरोह के सरगना को पकड़ लिया गया है, जिसकी ना केवल कोलंबिया बल्कि अमेरिका को भी तलाश थी.
कोलंबिया में ड्रग्स की तस्करी करने वाले सबसे बड़े तस्कर और देश के सबसे बड़े अपराधी गिरोह के सरगना को पकड़ लिया गया है जिसकी ना केवल कोलंबिया बल्कि अमेरिका को भी तलाश थी.
ओटोनिएल के नाम से जाने जानेवाले डेयरो एंटोनियो उसागा का सुराग़ देने के लिए कोलंबिया सरकार ने 8 लाख डॉलर यानी लगभग 6 करोड़ रुपये का इनाम रखा हुआ था, जबकि अमेरिका ने उसके सिर पर इससे कई गुना ज़्यादा 50 लाख डॉलर यानी लगभग साढ़े 37 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था.
ओटोनिएल को सेना, वायु सेना और पुलिस के एक संयुक्त अभियान में पकड़ा गया.
इसका एलान ख़ुद कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डूके ने किया.
उन्होंने टीवी पर इसे एक बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा, "हमारे देश में ड्रग्स तस्करी के विरुद्ध ये इस सदी में किया गया अब तक का सबसे बड़ा आघात है."