
ऐसी स्टाइलिश लाइफ जीती हैं Pawri Girl दनानीर मुबीन, देखें उनके 5 शानदार वीडियो
NDTV India
आज हम बात करेंगे दनानीर मुबीन लाइफस्टाइल के बारे में. दनानीर मुबीन का पावरी हो रही वीडियो ने पाकिस्तान से लेकर भारत तक धूम मचा दी है. इस वीडियो में दनानीर पार्टी शब्द की जगह पावरी (Pawri) कहा है जो हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर कई मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं. यशराज मुखाते ने बेहद फनी तरीके से इस वीडियो को एडिट किया है.
Pawari गर्ल दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) का एक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है. Pawri ho rahi hai से मशहूर दनानीर मुबीन के बारे में आजकल हर कोई जानना चाहता है कि कौन है दनानीर मुबीन? कैसी लाइफस्टाइ जीती हैं. काफी कम समय में ही दनानीर (Dananeer Mobeen) ने सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी खास फैन फॉलोइंग बना ली है और उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ हर चीज फैन्स जानना चाहते हैं. आज हम बात करेंगे दनानीर मुबीन लाइफस्टाइल के बारे में. दनानीर मुबीन का पावरी हो रही वीडियो ने पाकिस्तान से लेकर भारत तक धूम मचा दी है. सोशल मीडिया यूजर से लेकर सेलेब्स तक इस वीडियो को शेयर करते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो में दनानीर पार्टी शब्द की जगह पावरी (Pawri) कहा है जो हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर कई मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं. यशराज मुखाते ने बेहद फनी तरीके से इस वीडियो को एडिट किया है.More Related News