
ऐसी दिखेगी आगामी 2022 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट, नए डिज़ाइन स्कैच में हुआ खुलासा
NDTV India
जो लोग मौजूदा क्रेटा के लुक से नाखुश हैं उन्हें बता दें कि नया मॉडल लगभग पूरी तरह अलग होगा और दिखने में बहुत आकर्षक भी होगा. जानें कितनी बदली कार?
ह्यून्दे कभी अपनी आगामी कारों के डिज़ाइन को लेकर हमें निराश नहीं करती और 2022 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट ने हमें हैरान कर दिया है. 2022 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट की झलक डेब्यू से पहले इंडोनेशिया के बाज़ार में जारी कर दी गई है. नई क्रेटा भारी मात्रा में विदेशी बाज़ार में बिकने वाली टसॉन प्रेरित है और इसे दमदार नई ग्रिल के साथ लगे इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, नए हैडलैंप्स के साथ बदले हुए टेललाइट्स दिए गए हैं और इसका पिछला हिस्सा भी बड़े बदलावों के साथ देखा जा सकता है. जो लोग मौजूदा क्रेटा के लुक से नाखुश हैं उन्हें बता दें कि नया मॉडल लगभग पूरी तरह अलग होगा और दिखने में बहुत आकर्षक भी होगा.
More Related News