
ऐसी क्या वजह रही जिसके चलते Shashi Kapoor ने फिल्म डायरेक्टर से कहकर कटवा दिए थे Amitabh Bachchan के ये सीन
ABP News
कभी-कभी अमिताभ शशि कपूर की फिल्म की शूटिंग पर चले जाते थे. ताकि अमिताभ बच्चन को किसी फिल्म में काम करने का मौका मिल जाए. शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन को कई फिल्म मेकर्स से मिलवाया भी था.
अमिताभ बच्चन ने दीवार, कभी कभी, सिलसिला और काला पत्थर जैसी क्लासिक फिल्मों में शशि कपूर के साथ सिल्वर स्क्रिन साझा की है. एक दिन बिग बी अपनी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी की शूटिंग कर थे. उस वक्त शशि कपूर फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थे. कभी-कभी अमिताभ शशि कपूर की फिल्म की शूटिंग पर चले जाते थे. ताकि अमिताभ बच्चन को किसी फिल्म में काम करने का मौका मिल जाए. शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन को कई फिल्म मेकर्स से मिलवाया भी था. एक दिन शशि कपूर अपनी किसी फिल्म के फ्यूनरल सीन को शूट कर रहे थे. जहां उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी. किसी ने अमिताभ बच्चन को उस भीड़ में शामिल होने के लिए कह दिया. उस समय अमिताभ को काम की जरूरत तो थी तो वो उस भीड़ में खड़े होने के लिए राजी हो गए.More Related News