
ऐसा पहली बार हुआ है सतरा अठरा सालो में: Vicky Kaushal ने Katrina Kaif को Salman Khan के सामने किया शादी के लिए प्रपोज, सल्लु भाई की कुछ ऐसी हो गई थी हालत!
ABP News
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की कौशल सलमान खान के सामने कैटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज करते दिखाई दिए.
ये तो हर कोई जानता है एक समय पर कैटरीना कैफ और सलमान खान एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. भले ही आज दोनों साथ में कहीं नहीं दिखाई देते, लेकिन आज भी दोनों रीयल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हैं. आज भी दर्शक दोनों की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल होता दिखाई दे रहा है जिसमें कैटरीना कैफ, सलमान खान और विक्की कौशल दिखाई दे रहे हैं. सलमान अपनी बहन अर्पिता खान के साथ वाली चेयर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. A post shared by Big Bollywood (@bigbollywoodpage)More Related News