
ऐसा क्या हुआ कि 90 पैसे के इस चम्मच को 2 लाख रुपये मिल रहे हैं?
NDTV India
किसी ने सच ही कहा है कि समय बलवान होता है. कब किसकी किस्मत कब बदल जाए, कोई नहीं कह सकता है. इसका उदाहरण लंदन (London) के एक शख्स से लिया जा सकता है. अभी हाल ही में उसने एक चम्मच 2 लाख रुपये (2 lakh rupees) में बेचा.
किसी ने सच ही कहा है कि समय बलवान होता है. कब किसकी किस्मत कब बदल जाए, कोई नहीं कह सकता है. इसका उदाहरण लंदन (London) के एक शख्स से लिया जा सकता है. अभी हाल ही में उसने एक चम्मच 2 लाख रुपये (2 lakh rupees) में बेचा. जी हां, आप सही सुना है. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि उस शख्स ने 90 पैसे (90 Paise) में उस चम्मच को खरीदा था. द सन अख़बार के अनुसार, 90 पैसे का ये चम्मच कमाल का है. जांचकर्ताओं (Experts) ने पाया कि ये चम्मच 13वीं सदी की है, जो पूरी तरह से चांदी से बना हुआ है.More Related News