ऐसा क्या हुआ कि अर्श से फर्श पर पहुंच गया Kuldeep Yadav का करियर? ये हैं मुख्य कारण
Zee News
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज Kuldeep Yadav फिलहाल बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने जमकर रन खाने के साथ-साथ विकेट चटकाना भी बंद कर दिया है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) फिलहाल बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उन्होंने जमकर रन खाने के साथ-साथ विकेट चटकाना भी बंद कर दिया है. आईपीएल (IPL) में भी उनकी टीम उनपर भरोसा नहीं कर पा रही हैं और वो लगातार बेंच पर ही बैठे रहते हैं. लेकिन सवाल इस बात पर आकर खड़ा होता है कि कुलदीप के करियर को ऐसा हुआ क्या कि वो सीधा अर्श से फर्श पर आ गिरा. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने जब से क्रिकेट से संन्यास लिया है तब से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के आंकड़े बहुत ही बेकार रहे हैं. कुलदीप ने धोनी के रहते 47 मैच खेले थे. इस बीच उन्होंने 91 विकेट लिए थे. वहीं धोनी के रिटायर होने के बाद कुलदीप ने 16 मैच में सिर्फ 14 विकेट लिए हैं. धोनी के बाद से कुलदीप का जादू एकदम फीका दिखा है. अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में भी कुलदीप ने खुलासा किया था कि उन्हें गेंदबाजी करते वक्त महेंद्र सिंह धोनी की कमी खलती है.More Related News