!['ऐसा क्या गुनाह किया जो लुट गए' गाने वाले केके का हार्ट अटैक से कोलकाता में निधन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/kk-sixteen_nine_0.jpg)
'ऐसा क्या गुनाह किया जो लुट गए' गाने वाले केके का हार्ट अटैक से कोलकाता में निधन
AajTak
मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का निधन हो गया है. वे कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे. कॉन्सर्ट के बाद अचानक केके की तबीयत बिगड़ी और वे गिर गए. उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. केके के निधन पर पीएम मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
देश के माने-जाने सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का मंंगलवार को (31 मई) निधन हो गया. वो कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे. कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी और वो गिर गए. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरर्स ने मृत घोषित कर दिया. 53 साल की उम्र में केके दुनिया को अलविदा कह चले गए. केके के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.
बताया जा रहा है कि केके का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही वजह पता चल पाएगी. केके दो दिन के कॉन्सर्ट के लिए कोलकाता आए हुए थे. उनका सोमवार को भी एक कॉन्सर्ट हुआ था. विवेकानंद कॉलेज में उन्होंने वो प्रोग्राम किया था. लेकिन दूसरे दिन कॉन्सर्ट के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते वो सभी को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए.
सुबह पहुंचेंगी केके की पत्नी
केके के निधन की खबर पाकर अस्पताल पहुंचे सिंगर जीत गांगुली ने आजतक से बात करते हुए बताया कि केके का परिवार सुबह में कोलकाता पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि केके की पत्नी सुबह 10.30 बजे कोलकाता पहुंचेंगी. दो दिन पहले ही उनकी केके से बात हुई थी. उन्होंने बताया कि वो यहां परफॉर्म करने जा रहे हैं. कॉल पर कहा था कि कोलकाता आ रहा हूं, कॉलेज के शो में परफॉर्म करूंगा. केके ने इनवाइट भी किया था, लेकिन थोड़ा बिजी था तो कॉन्सर्ट में जा नहीं पाया. परफॉर्मेंस नहीं देख पाया. हम एक ही साथ मुंबई वापस जाने वाले थे. जब खबर सुनी तो विश्वास ही नहीं हो रहा था. इस हादसे के बाद शायद कभी जिंदगी को सीरियसली नहीं ले पाऊंगा. उन्होंने कहा कि ये कोई उम्र होती है. वो महज 53 साल का था. मैंने केके खो दिया.
पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा- केके के निधन से दुखी हूं. उनके गानों से कई तरह की भावनाएं व्यक्त हो जाती थीं. हर उम्र के लोगों के साथ उनका कनेक्शन बैठ जाता था. उन्हें उनके गानों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.