
ऐश्वर्या राय के साथ पूल में चिल करती दिखीं अराध्या बच्चन, आपने देखी अभिषेक की बेटी की ये कूल फोटो?
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी अराध्या राय बच्चन फेमस स्टार किड्स में से एक हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी अराध्या राय बच्चन फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. अराध्या अभी छोटी हैं तो इंस्टाग्राम पर उनका अपना कोई आधिकारिक अकाउंट तो नहीं है, लेकिन उनकी फोटोज़ अक्सर ऐश्वर्या अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जो काफी वायरल भी होती हैं. ऐश्वर्या को लोग काफी पसंद भी करते हैं.
अब हाल ही में अराध्या की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो अपनी मम्मी के साथ चिल करती दिख रही हैं. फोटो में ऐश्वर्या और अराध्या दोनों ही रिलैक्स मूड में नज़र आ रहे हैं. हालांकि ये थ्रोबेक फोटो ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर नहीं की है, बल्कि उनके एक फैन पेज पर शेयर की गई है. फोटो देखकर मालूम पड़ रहा है कि ये वहीं विदेश की तस्वीर है. फोटो में अराध्या, ऐश्वर्या की गोदी में मुस्कुरा रही हैं और एक्ट्रेस सन ग्लासेज़ लगाए सामने की तरफ देख रही हैं. मां-बेटी की इस फोटो पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं.