
ऐश्वर्या राय के 'बरसो रे' गाने पर इस लड़की ने बारिश में यूं झूमकर किया डांस, देखें Video
NDTV India
केरल की गोपिका को डांसिंग का शौक है और वह गानों की कोरियोग्राफी भी खुद करती हैं. उनके इस एनर्जी से भरे डांस (Rain Dance Video) को खूब पसंद किया जा रहा है.
बारिश का मौसम है, और बारिश की फौहारों के आते ही मन खुशी से नाचने लगता है. अब तो मानसून भी दस्तक दे चुका है, ऐसे में हर ओर बारिश की बहार है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई लोग हैं जो अपने पसंदीदा अंदाज में डांस वीडियो शेयर कर रहे हैं. ऐसा ही एक डांस वीडियो (Rain Dance Video) सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है जिसमें एक लड़की ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के सुपरहिट सॉन्ग 'बरसो रे' पर यूं झूमकर डांस कर रही है कि उसकी जमकर तारीफ हो रही है क्योंकि उनका डांस डांस बहुत ही कमाल का है.More Related News