ऐप्पल आईफोन और वॉच को मिल सकते हैं नए फीचर, जानिए कब आ सकता है अपडेट
ABP News
Apple iOS 16 Update: ऐप्पल वॉच सीरीज़ को वॉचओएस 9 के साथ बड़े बदलाव भी मिल सकते हैं, जिसमें 'एक्टिविटी में अपग्रेड और हैल्थ ट्रैकिंग' शामिल है.
Apple का WWDC 2022 इवेंट 6 जून को शुरू होने वाला है, और ऐसा लग रहा है कि iOS 16 और watchOS 9 इस साल कुछ बड़े अपग्रेड के लिए होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐप्पल डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2022 में दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम को बड़े पैमाने पर सुधारेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईओएस 16 पूरे बोर्ड में काफी जरूरी बदलाव लेकर आएगा, जिसमें नोटिफिकेशन के अपडेट और नए हैल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स शामिल हैं." हालांकि रिपोर्ट में बताया गया है कि आईओएस इंटरफेस का एक पूरा रीडिजाइन असंभव है, कई नए फीचर्स और बदलावों की उम्मीद है. ऐप्पल के नए आईओएस 16 को इंटरनली "सिडनी" नाम दिया गया है.
ऐप्पल वॉच सीरीज़ को वॉचओएस 9 के साथ बड़े बदलाव भी मिल सकते हैं, जिसमें "एक्टिविटी में अपग्रेड और हैल्थ ट्रैकिंग" शामिल है. रिपोर्ट्स में पहले भी इस साल के आखिर में Apple वॉच सीरीज में तीन नई स्मार्टवॉच जारी करने का संकेत दिया था.