
'ऐतिहासिक! हर भारतीय याद रखेगा आज का दिन' : Olympics में भारतीय हॉकी टीम की जीत पर PM समेत कई लोगों ने दी बधाई
NDTV India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलिंपिक में पुरुष हॉकी में भारत की जीत के बाद कहा, ऐतिहासिक! यह एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की यादों में बसा रहेगा. कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. इस उपलब्धि के साथ, उन्होंने पूरे देश, खासकर हमारे युवाओं की कल्पना पर कब्जा कर लिया है. भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है.
टोक्यो में जारी ओलिंपिक 2020 खेलों में गुरुवार को भारत ने 41 साल का सूखा खत्म करते हुए जर्मनी को हराकर कांस्य पदक जीत लिया है. भारत की पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. इस जीत से पूरे देश में खुशी का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत देश की विभिन्न शख्सियतों ने हॉकी मेन्स टीम को जीत के लिए बधाई दी है.More Related News