एस जयशंकर ने बताया क्या है भारत-कनाडा विवाद का बड़ा पहलू? बोले- इस मुद्दे पर बात करना जरूरी
AajTak
अमेरिकी दौरे पर गए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से भारत के कनाडा और उसकी सरकार के साथ कुछ मतभेद चल रहे हैं और समस्या आतंकवाद, चरमपंथ तथा चुनावों में हस्तक्षेप के संबंध में ‘अनुमति देने’ के इर्दगिर्द केंद्रित है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत और कनाडा की सरकारों को एक-दूसरे से बात करनी होगी और देखना होगा कि वे एक खालिस्तानी आतंकी की मौत पर अपने मतभेदों को कैसे सुलझाते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि अनुमोदन (Permissiveness) के बड़े मुद्दे की पहचान कर उसका हल निकाला जाना चाहिए.
अमेरिका के वॉशिंगटन में शुक्रवार को भारतीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारत खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की "संभावित" संलिप्तता के कनाडा के आरोपों से संबंधित जानकारी पर गौर करने के लिए तैयार है.
कनाडा जानकारी दे, हम करेंगे विचार
जयशंकर ने कहा, 'मुद्दा यह है कि कनाडाई लोगों ने कुछ आरोप लगाए हैं. हमने उन्हें बताया है कि यह भारत सरकार की नीति नहीं है, लेकिन अगर वे हमारे साथ विशिष्ट विवरण और कुछ भी प्रासंगिक साझा करने के लिए तैयार हैं, तो हम भी इसे देखने के लिए तैयार हैं. तो इस अर्थ में, मामला वहीं है." हालांकि उन्होंने आगे कहा कि, "लेकिन हम यह नहीं देखना चाहते कि किसी घटना को अलग-थलग तरीके से देखा जाए क्योंकि तब वह सही तस्वीर नहीं पेश करती है.'
ये भी पढ़ें: 'दूसरों से बोलने की आजादी सीखने की जरूरत नहीं', भारत-कनाडा विवाद पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर
कनाडा में हो रही हैं भारत विरोधी गतिविधियां
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.