एस जयशंकर के सामने बिलावल भुट्टो कहाँ टिकते हैं?
BBC
बिलावल भुट्टो को 19 साल में पार्टी का उत्तराधिकारी बना दिया गया और बुधवार को 33 साल की उम्र में विदेश मंत्री भी बन गए. उनके पास डिप्लोमैसी का कोई अनुभव नहीं है. बिलावल की तुलना पहले राहुल गांधी से होती थी लेकिन अब जयशंकर के बरक्स क्यों रखा जा रहा है?
2004 में जब मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी तो राहुल गांधी की उम्र 34 साल थी. तब सोनिया गांधी यूपीए गठबंधन और कांग्रेस की चेयरपर्सन थीं.
अगर राहुल गांधी चाहते तो कोई भी मंत्रालय ले सकते थे. मनमोहन सिंह ने राहुल को सरकार में शामिल होने के लिए कहा भी था.
मनमोहन सिंह 2004 से मई 2014 तक भारत के 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे लेकिन राहुल गांधी सरकार में शामिल नहीं हुए. हालांकि वह लोकसभा सांसद बने रहे. अब राहुल गांधी 51 साल के हैं और अभी कांग्रेस के लिए केंद्र की सत्ता में वापसी की कोई उम्मीद नज़र नहीं आती.
पाकिस्तान के भुट्टो परिवार की तुलना भी भारत के नेहरू गांधी परिवार से की जाती है. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और बिलावल भुट्टो की तुलना होती है.
बिलावल की मां बेनज़ीर भुट्टो की हत्या एक रैली में हुई थी और राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी भी आत्मघाती हमलावर के शिकार बने थे.