एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707 एसयूवी भारत में जल्द होगी लॉन्च
NDTV India
707 एस्टन मार्टिन डीबीएक्स का ज़्यादा ताकतवर मॉडल है जहां 4.0-लीटर वी 8 इंजन के ज़रिए 707 बीएचपी और 900 एनएम पीक टॉर्क बनता है.
दुनिया की सबसे शक्तिशाली लग्जरी एसयूवी में से एक, एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707 को 1 अक्टूबर, 2022 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. 707 एस्टन मार्टिन डीबीएक्स का ज़्यादा ताकतवर मॉडल है जहां 4.0-लीटर वी 8 इंजन के ज़रिए 707 बीएचपी और 900 एनएम पीक टॉर्क बनता है. इंजन को 9-स्पीड वेट क्लच गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो एक नियमित टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की तुलना में बहुत अधिक टॉर्क लोडिंग संभाल सकता है. डीबीएक्स 707 'सुपर एसयूवी' सेगमेंट का हिस्सा है जिसमें लेम्बोर्गिनी उरुस, बेंटले बेंटेगा और हाल ही में सामने फरारी प्यूरोसांगे भी शामिल हैं.
More Related News