
एसी चलाने पर बिजली बिल की टेंशन दूर, बड़े काम की है BSES Delhi की ये टिप्स
Zee News
गर्मियों में आप बिजली के बिल की चिंता किए बिना भी एसी इस्तेमाल कर सकते हैं. दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली संस्था बीएसईएस दिल्ली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एसी इस्तेमाल को लेकर कुछ बेहद काम की टिप्स साझा की हैं.
नई दिल्ली. गर्मियों के दिनों बाहर चिलचिलाती धूप और घर के अंदर की पसीने भरी गर्मी से राहत के लिए एसी सबसे अच्छा जरिया है. गर्मियों के आते ही घरों में एसी और कूलर लग जाते हैं. मार्केट में एसी की डिमांड भी बढ़ जाती है.
हालांकि आम आदमी एसी खरीदते वक्त या चलाते वक्त बिजली के बिल को भी लेकर हमेशा टेंशन में रहता है. लेकिन अब इन गर्मियों में आप बिजली के बिल की चिंता किए बिना भी एसी इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली संस्था बीएसईएस दिल्ली (BSES Delhi) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एसी इस्तेमाल को लेकर कुछ बेहद काम की टिप्स साझा की हैं.