एसिड अटैक, पांच साल और 27 ऑपरेशन
BBC
एसिड अटैक में आंखें गंवाने वाली काजल ने फिर से देखी दुनिया, कैसे मुमकिन हुआ ये, देखिए वीडियो.
गुजरात की मेहसाणा की काजल प्रजापति के जीवन में सब कुछ सामान्य चल रहा था. वह पढ़ना चाहती थीं और अपना करियर बनाना चाहती थीं.
लेकिन एक दिन, उन पर एसिड अटैक हो गया इसके बाद न केवल उनका बल्कि उनके पूरे परिवार का जीवन बदल गया.
एसिड हमले में काजल की दोनों आंखें बुरी तरह डैमेज हो गई थीं. 5 साल और 27 ऑपरेशनों के बाद काजल अब एक आंख से देख पा रही हैं.
वीडियो: भार्गव परीख/प्रीत गराला
प्रोड्यूसर: दीपक चुड़ासमा
More Related News