
एसयूवी पर लगने वाला जीएसटी: जानें कौन सी कारों पर लगेगा सबसे अधिक टैक्स
NDTV India
GST परिषद ने सभी राज्यों में टैक्स की उच्चतम दर (GST और उपकर) के लिए कौन सी SUVs योग्यता प्राप्त करती हैं, इसकी एक राष्ट्रव्यापी परिभाषा प्रदान की है.
कारों पर टैक्स बॉडी की शैली,इंजन, लंबाई, कीमत , सहित अन्य चीज़ों के आधार पर अलग-अलग लगता है. अपनी सबसे हालिया बैठक में, GST परिषद ने इस बात पर कुछ स्पष्टता दी है कि कौन सी कारें सबसे ज्यादा टैक्स के लिए GST के दायरे में SUVs के रूप में योग्य होंगी. भारत में एसयूवी सबकॉम्पैक्ट (उप 4m सेगमेंट) से लेकर फुल साइज़ लक्जरी पांच और सात सीट वाली एसयूवी तक हैं, इसलिए विभिन्न मॉडलों को अलग तरह से प्रभावित किया जा सकता है.
More Related News