एसबीआई से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब, सीबीआई ने दो राज्यों की 25 जगहों पर तलाशी ली
The Wire
राजस्थान के करौली के मेहंदीपुर बालाजी की एक स्टेट बैंक शाखा से पिछले साल 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब होने की बात सामने आई थी. इस सिलसिले में सीबीआई ने राजस्थान के साथ-साथ दिल्ली में भी छापेमारी की है.
नई दिल्ली: पिछले साल राजस्थान के करौली के मेहंदीपुर बालाजी की एक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा से लगभग 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब होने के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को दिल्ली और राजस्थान में 25 स्थानों पर तलाशी ली.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और दिल्ली, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, उदयपुर और भीलवाड़ा में की गई तलाशियां इसी जांच का हिस्सा है.
उन्होंने बताया कि बैंक के लगभग 15 पूर्व अधिकारियों और शाखा प्रबंधक/जॉइंट कस्टोडियन और कैश अफसर सहित कई अन्य के परिसरों की तलाशी ली गई.
करौली के टोडाभीम थाने में 16 अगस्त, 2021 को दर्ज की गई प्रारंभिक एफआईआर के अनुसार, एसबीआई की मेहंदीपुर शाखा में कथित गबन का मामला 2021 के मध्य में सामने आया था. एक बैंक समिति द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पाया गया कि प्रथमदृष्टया गबन किया गया था.