एसपी सिंह बघेल का दावा- करहल सीट जीत रहे हैं, बदहवास हैं अखिलेश यादव
ABP News
अखिलेश यादव और एसपी सिंह बघेल करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 20 फरवरी को इस सीट पर वोटिंग हो चुकी है. अब सपा और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है.
यूपी के मैनपुरी जिले की करहल सीट इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चाओं में है. इस सीट पर सपा के मुखिया अखिलेश यादव और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर बीती 20 फरवरी को मतदान हो चुका है. बीजेपी के नेता दावा कर रहे हैं कि इस बार करहल सीट से सपा चीफ अखिलेश चुनाव हार जाएंगे, जबकि सपा इन बातों को लेकर बीजेपी पर हमलावर है. लंबे समय से इस सीट पर सपा के उम्मीदवार जीतते रहे हैं और इसे सपा की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. यही वजह है कि बीजेपी ने इस सीट पर पूरी ताकत झोंक दी.
यह बोले एसपी सिंह बघेल
More Related News