एशिया के सबसे बड़े Bio CNG plant का 19 फरवरी को इंदौर में उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानिए इसके बारे में सबकुछ
ABP News
Asia Biggest Bio-CNG Plant: इंदौर में करीब तीन सौ बसें जल्द ही बायो सीएनजी से चलेंगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस प्लांट का उद्घाटन 19 फरवरी को करेंगे.
Bio CNG Plant Indore: देश में साफ-सफाई में सबसे आगे इंदौर ने अब शहर के कचरे को भी ऊर्जा में बदल लिया है. इंदौर में अब एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट बना है. इंदौर में करीब तीन सौ बसें जल्द ही बायो सीएनजी से चलेंगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) इस प्लांट का उद्घाटन 19 फरवरी को करेंगे.
इंदौर से नेमावर रोड पर देवगुराड़िया में कभी कचरा डंप होता था. आज यहां 15 एकड़ में 150 करोड़ की लागत से देश का सबसे बड़ा और पूरे एशिया में कई मायनों में अनूठा बायो-सीएनजी संयंत्र तैयार है. 35 लाख की आबादी वाले इंदौर में हर रोज औसतन 700 टन गीला कचरा और 400 टन सूखा कचरा निकलता है, जिसे एक लम्बी प्रक्रिया के बाद ऊर्जा में बदल दिया जाता है.