एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस हर घंटे कितना पैसा कमाते हैं? जानें
ABP News
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जून में समाप्त अंतिम तिमाही में 6.32 करोड़ रुपये प्रति घंटे मुनाफा कमाया.कंपनी की पैसा बनाने की स्पीड में 67 फीसदी तेजी आई. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति भी बढ़ी है.
मार्केट कैपिटलाइजेशन यानी बाजार पूंजीकरण के आधार पर भारत की सबसे मूल्यवान फर्म (मोस्ट वैल्यूड फर्म) रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने जून में समाप्त अंतिम तिमाही में 6.32 करोड़ रुपये प्रति घंटे का मुनाफा कमाया. पिछली तिमाही में कंपनी प्रति घंटे 3.79 करोड़ रुपये मुनाफा कमा रही थी. ऐसे में पहले की तुलना में पैसा बनाने की स्पीड में 67 फीसदी तेजी आई. डे बेसिस पर देखें तो पिछली तिमाही के दौरान आरआईएल ने 151.71 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो कि एक साल पहले की अवधि के 91 करोड़ रुपये प्रतिदिन के मुनाफे के मुकाबले कहीं ज्यादा है. आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी की आरआईएल में 42% हिस्सेदारी है. मुकेश अंबानी ने इस साल की शुरुआत से अपनी संपत्ति 608 मिलियन डॉलर (4519.6 करोड़ रुपये) या प्रतिदिन औसतन 2.86 मिलियन डॉलर (212.6 करोड़ रुपये) या 8.85 करोड़ रुपये प्रतिघंटे के हिसाब से बढ़ोतरी देखी.More Related News