एशिया के कई देशों में फिर तेजी से फैलने लगा है कोरोना वायरस, डेल्टा वेरिएंट को माना जा रहा जिम्मेदार
ABP News
एशिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. जापान, मलेशिया, थाईलैंड, वियतनाम जैसे देशों में जहां पहले बहुत कम मामले आए थे, वहां इसका संक्रमण तेजी से फैलने लगा है.
कोरोना वायरस (Covid-19) का संक्रमण पूरे एशिया में फिर से बढ़ने लगा है. थाईलैंड और मलेशिया जैसे देशों में जहां पहले कोरोना के बहुत कम मामले सामने आए थे, वहां अब तेजी से यह बीमारी फैलने लगी है. भारत में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. रोजाना 40 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं. टोक्यो में ओलंपिक (2020 Summer Olympics) गेम हो रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण ने तबाही मचा रखी है. वियतनाम जैसे देश जहां पहले कोरोना के प्रसार पर बहुत हद तक काबू पा लिया गया था, वहां भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वर्तमान हालात को देखते हुए एशिया के कई देशों ने अपने-अपने शहरों में आवाजाही को सीमित कर दिया है और कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. आइए जानते हैं एशिया के किन देशों में कोरोना के क्या हालात हैं- जापानजापान में लगभग 12 हजार कोरोना के केस रोजाना आ रहे हैं. जापान ने ओलंपिक गेम के मद्देनजर बाहरी लोगों के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. जापान के ओलंपिक संगठन का कहना है कि गेम से जुड़े व्यक्तियों और पर्यटन के लिए आने वाले व्यक्तियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. जापानी अधिकारियों ने बताया कि खेल गांव के आस-पास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. महामारी के बीच सुरक्षित ओलंपिक का आयोजन करने के उद्येश्य से जो नियम बनाए गए हैं, उनका उल्लंघन करने के आरोप में जॉर्जिया के एक रजत पदक विजेता सहित छह लोगों को जापान से निर्वासित कर दिया गया है.More Related News