एविएशन सेक्टर में राकेश झुनझुनवाला का बड़ा दांव, साल के आखिर तक खरीदेंगे 70 प्लेन
ABP News
देश के सबसे बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला एक नई एयरलाइंस कंपनी खोलने वाले हैं जिनमें उनकी हिस्सेदारी 40 प्रतिशत होगी. लोगों को सस्ते में उड़ान सेवा उपलब्ध कराने के लिए यह कंपनी शुरू की जा रही है.
भारत का वारेन वफेट कहा जाने वाले राकेश झुनझुनवाला सस्ती उड़ान सेवा के लिए नई एयरलाइंस कंपनी ला रहे हैं. देश के सबसे बड़े निवेशक झुनझुनवला इस नए एयरलाइन वेंचर में 3.5 करोड़ डॉलर (लगभग 260.7 करोड़ रुपए) का निवेश कर सकते हैं. एयरलाइन कंपनी में अगले 4 साल में 70 विमानों को शामिल करने की बात भी सामने आ रही है. उम्मीद है कि साल के अंत तक कंपनी के विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विजय दूबे के साथ झुनझुनवाला नई एयरलाइन का गठन करने वाले हैं. फोर्ब्स के मुताबिक झुनझुनवाला की नेटवर्थ 4.6 अरब डॉलर (लगभग 34.21 हजार करोड़ रुपए) है. 15 दिन के अंदर नो सर्टिफिकेट मिल जाएगारिपोर्ट्स के मुताबिक नई एयरलाइन के पीछे भारत के ज्यादा से ज्यादा लोगों को सस्ती हवाई यात्रा मुहैया कराने की मंशा है. झुनझुनवाला को कंपनी में 3.5 करोड़ डॉलर के निवेश पर 40% हिस्सेदारी मिलेगी. ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हमें अगले 15 दिन में एविएशन मिनिस्ट्री से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) की उम्मीद है. घरेलू विमान सेवा में लॉकडाउन से पहले वृद्धि दर ऊंची रही है. लोग सस्ती दर पर विमानों में जाना पसंद करने लगे हैं. लॉकडाउन से पहले दिसंबर 2019 में 1.3 करोड़ पैसेंजरों ने उड़ान भरी, इनमें से 82 प्रतिशत ने सस्ती विमान सेवा का इस्तेमाल किया.More Related News