एल्यूमीनियम की कीमतें मार्च में बढ़कर ऑलटाइम हाई पर, रूस-यूक्रेन युद्ध के अलावा इस बात का भी है असर
ABP News
ICRA Alert on Aluminum Rate: ग्लोबल तौर पर एल्यूमीनियम की कीमतों के चढ़ने का सिलसिला जारी है और मार्च में ये ऑलटाइम हाई पर आ गई हैं. जानें रूस यूक्रेन युद्ध के अलावा और किन बातों का असर देखा गया है.
ICRA Alert: रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा है कि मजबूत मांग और आपूर्ति संकट के डर के बीच वैश्विक भंडार के स्तर में आयी कमी से एल्यूमीनियम की कीमतों में अभी तेजी जारी रहेगी. एल्यूमीनियम के वैश्विक व्यापार में रूस की हिस्सेदारी करीब 12 फीसदी है. रूस के एल्यूमीनियम निर्यात पर भी अगर प्रतिबंध लगाया जाता है तो इससे आपूर्ति संकट और गहरायेगा. इक्रा ने कहा कि आपूर्ति की कमी से पूरी दुनिया में इसकी उपलब्धता प्रभावित रहेगी और जब तक स्थितियां सामान्य नहीं होता तब तक दाम तेज रहेंगे.
मार्च के पहले हफ्ते में एल्यूमीनियम की कीमतें ऑलटाइम हाई परइक्रा ने कहा कि मार्च के पहले सप्ताह में एल्यूमीनियम की कीमतें सर्वकालिक उच्चतम स्तर यानी 3,875 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गयीं और फिलहाल इसकी कीमत 3,320 डॉलर प्रति टन है. इसकी कीमतें वैश्विक आपूर्ति में आयी कमी का सबूत हैं. इसके अलावा यूरोपीय देशों में एल्यूमीनियम की कीमतों में आयी तेजी भी वैश्विक बाजार में इसके दाम बढ़ने की वजह है. यूरोपीय बाजार में इसकी कीमत सितंबर 2021 से तीन गुणी अधिक हो चुकी है.