![एल्गार मामला: पिता के निधन के बाद पारिवारिक कार्यक्रम के लिए रोना विल्सन को अस्थायी ज़मानत मिली](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2018/06/Rona-Wilson.jpg)
एल्गार मामला: पिता के निधन के बाद पारिवारिक कार्यक्रम के लिए रोना विल्सन को अस्थायी ज़मानत मिली
The Wire
एल्गार परिषद मामले में सबसे पहले गिरफ़्तार हुए रोना विल्सन के पिता का बीते अगस्त में निधन हो गया था. उनके निधन के तीस दिन पूरे होने पर चर्च में आयोजित मास में शामिल होने के लिए एनआईए अदालत ने विल्सन को 13 से 27 सितंबर तक अस्थायी ज़मानत दी है.
मुंबई: एल्गार परिषद मामले में गिरफ्तार किए जाने वाले 16 आरोपियों में से पहले रोना विल्सन को उनके पिता की मृत्यु के 30 दिन बाद आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एनआईए अदालत ने दो सप्ताह की अस्थायी जमानत दी है. विल्सन, जो एक कैदियों के अधिकार कार्यकर्ता हैं, को जून 2018 में पुणे पुलिस ने एल्गार परिषद मामले में गिरफ्तार किया था. उन समेत मामले के अन्य आरोपियों पर कठोर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोप हैं, जिससे जमानत मिलना लगभग असंभव हो जाता है. मंगलवार को एनआईए की विशेष अदालत ने विल्सन को पिता के अंतिम रिवाजों में हिस्सा लेने के लिए अस्थायी जमानत की मंजूरी दे दी. उनके पिता का पिछले महीने केरल में उनके घर पर निधन हो गया था. बार एंड बेंच के मुताबिक, विल्सन के वकील नीरज यादव ने एनआईए अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल के पिता का 18 अगस्त, 2021 को निधन हो गया था और उन्हें अगले दिन दफना दिया गया था. हालांकि, रवायतों के अनुसार, उनके गुजरने के 30 दिन बाद 16 सितंबर 2021 को चर्च में एक समारोह (मास) का आयोजन किया गया है.More Related News