एल्गार परिषदः एनएचआरसी ने स्टेन स्वामी की चिकित्सकीय देखरेख को लेकर जेल से रिपोर्ट मांगी
The Wire
तमिलनाडु के एक वकील द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से संपर्क करने के बाद आयोग ने तलोजा जेल अधीक्षक से फादर स्टेन स्वामी को चिकित्सा सुविधाओं से महरूम रखने के आरोपों पर रिपोर्ट तलब की है. एल्गार परिषद मामले में अक्टूबर 2020 से जेल में बंद वयोवृद्ध स्टेन स्वामी कई बीमारियों से जूझ रहे हैं.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनसीपीसीआर) ने आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी को चिकित्सा सुविधाओं से महरूम रखने के आरोपों में तलोजा जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है. द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, एनएचआरसी के कानून के सहायक रजिस्ट्रार ने 26 जून को जेल प्रशासन को ईमेल भेजा था. तमिलनाडु के एक वकील फादर संथानम ए. के इस मामले में एनएचआरसी का रुख करने के बाद यह ईमेल भेजा गया. उन्होंने मई में दायर की गई अपनी याचिका में कहा था कि फादर स्टेन स्वामी में कोरोना के कई लक्षणों का पता लगने के बावजूद आयुर्वेद डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे.More Related News