
एलोवेरा का इस तरह करें इस्तेमाल, खुजली की समस्या से मिलेगा छुटकारा
ABP News
अगर आप साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं तो खुजली की समस्या हो सकती है. इन समस्याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें.
खुजली की समस्या कई कारणों से हो सकती है. अगर आप साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं तो खुजली की समस्या होनी संभव है या फिर हो सकता है कि आप किसी संक्रमण का शिकार हों, जिससे आपके शरीर में रेडनेस दाने या फिर रेशेज़ भी हो सकते हैं. इन समस्याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें, यह हम आपको बताने जा रहे हैं.
एलोवेरा से दूर करें खुजली - बाजार में मिलने वाले एलोवेरा की जगह आप एलोवेरा के ताजे पत्तों से पल्प निकालकर इसको घर में बनाएं क्योंकि बाजार में मिलने वाले एलोवेरा में कई केमिकल्स होते हैं जिससे नुकसान पहुंच सकता है. इसके पल्प के साथ बेकिंग सोडा या नींबू का रस मिला सकते हैं जिससे आपको खुजली से राहत मिलेगी.