एलोपैथी विवाद पर अपना बयान वापस लेने के बाद बाबा रामदेव ने IMA और दवा कंपनियों से पूछे ये 25 सवाल
ABP News
बाबा रामदेव ने स्वास्थ्य मंत्री की आपत्ति और चिकित्सा बिरादरी के भारी विरोध के बाद अपना बयान वापस ले लिया. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को एक पत्र का जवाब देते हुए रामदेव ने कहा कि वह इस मामले को शांत करना चाहते हैं.
ऐलोपैथी को ‘बकवास विज्ञान’ बताकर विवादों में आए बाबा रामदेव ने स्वास्थ्य मंत्री की आपत्ति और चिकित्सा बिरादरी के भारी विरोध के बाद अपना बयान वापस ले लिया. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को एक पत्र का जवाब देते हुए रामदेव ने कहा कि वह इस मामले को शांत करना चाहते हैं. उन्होंने अपने निजी ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘माननीय श्री हर्षवर्धन जी आपका पत्र प्राप्त हुआ, उसके संदर्भ में चिकित्सा पद्धतियों के संघर्ष के इस पूरे विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए मैं अपना वक्तव्य वापिस लेता हूं और यह पत्र आपको संप्रेषित कर रहा हूं.’’More Related News