
एलोपैथी पर टिप्पणी मामले में बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ीं, IMA ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
ABP News
आईएमए ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा गया है कि रामदेव कोरोना के इलाज को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जो एक अपराध है. ये शिकायत दिल्ली के आईपी एस्टेट थाने में दर्ज कराई गई है.बाबा रामदेव ने कहा था- कोरोना के इलाज में एलोपैथिक दवाएं लेने की वजह से लाखों लोग मर गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रामदेव से इस अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बयान को वापस लेने को कहा था.
नई दिल्ली: एलोपैथी के इलाज पर टिप्पणी करने वाले योगगुरू बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के महासचिव डॉ. जयेश लेले ने रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. ये शिकायत दिल्ली के आईपी एस्टेट थाने में दर्ज कराई गई है. शिकायत में कहा गया है कि रामदेव कोरोना के इलाज को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जो एक अपराध है. रामदेव पर दर्ज हो राजद्रोह का मामला- IMAMore Related News