
एलोपेसिया: विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ को कौन सी बीमारी है
BBC
एलोपेसिया: विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ की वो बीमारी, जो ऑस्कर्स में हुई घटना के बाद चर्चा में आ गई.
बेस्ट एक्टर का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिकेंट की एक बीमारी दो दिन से चर्चा में है.
वजह- ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक का विल की पत्नी के सिर के बालों का मज़ाक उड़ाना और फिर विल स्मिथ का क्रिस को थप्पड़ मारना.
रॉक ने जेडा पिंकेट के सिर की तुलना फ़िल्म 'जीआई जेन' की एक्ट्रेस डेमी मूर से की थी जिन्होंने फ़िल्म के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था.
ऐसा माना जा रहा है कि क्रिस रॉक ने ये तुलना जेडा पिंकेट के छोटे बालों के संदर्भ में की थी. उन्होंने कहा था, "आई लव यू ज़ेड. मैं जीआई जेन 2 देखने को बेसब्र हूं."
More Related News