![एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स: माथे पर छह टांके लगने के बाद भी तूफ़ान थम नहीं रहा, भारत के ख़िलाफ़ दागे 3 गोल](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/E417/production/_119719385_tv069097899.jpg)
एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स: माथे पर छह टांके लगने के बाद भी तूफ़ान थम नहीं रहा, भारत के ख़िलाफ़ दागे 3 गोल
BBC
टोक्यो ओलंपिक के सेमी फ़ाइनल में भारत को बेल्जियम ने 5-2 से हराया है और इस स्कोर में तीन गोल अकेले एलेक्ज़ेंडर हेंड्रिक्स ने दागे. उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर और पेनल्टी स्ट्रोक का भरपूर फ़ायदा उठाया.
भारत और बेल्जियम के बीच हॉकी का सेमी फ़ाइनल मुक़ाबले में पिछड़ने के बाद भारत की शुरुआत ठीक रही थी और आधे समय तक दोनों टीमें बराबरी पर थीं. बावजूद इसके बाद भारत ये मैच 2-5 के बड़े अंतर से गंवा बैठा. इस हार के लिए बेल्जियम का इकलौता शख़्स ज़िम्मेदार रहा जिसका नाम है एलेक्ज़ेंडर हेंड्रिक्स. हेंड्रिक्स ने इस मैच में पेनल्टी स्ट्रोक्स को गोल में तब्दील करते हुए हैट-ट्रिक जमाई. हेंड्रिक्स किस तबीयत के खिलाड़ी हैं, इसका अंदाज़ा इसी ओलंपिक में रविवार को भी दिखा था जब वे क्वॉर्टर फ़ाइनल में स्पेन के ख़िलाफ़ खेलने उतरे थे. बेल्जियम ने ये मुक़ाबला 3-1 से जीता और इसमें दो गोल एलेक्ज़ेडर ने किए थे.More Related News