![एली अवराम ने धाकड़ अंदाज में किया स्टंट, यूं मारी टाइगर श्रॉफ जैसी किक- देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2021-08/57frqb6o_elli-avram_625x300_04_August_21.jpg)
एली अवराम ने धाकड़ अंदाज में किया स्टंट, यूं मारी टाइगर श्रॉफ जैसी किक- देखें Video
NDTV India
एली अवराम (Elli Avram) का यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम (Elli Avram0 अपनी फिटनेस के लिए काफी फेमस है. एली अवराम अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फिटनेस सेशन से जुड़े कई वीडियो फैन्स के लिए शेयर करती है. ऐसा ही एक वीडियो एली अवराम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसे उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे है. "Just warming UP" कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस जिम में अपने ट्रेनर के साथ किक प्रैक्टिस करती नजर आ रही है. इस वीडियो में एक्ट्रेस लगातार तीन किक मारती है.More Related News