
एलपीजी की कीमतें 50 रुपये और बढ़ीं, विपक्ष ने कहा- महंगाई का बुलडोज़र चला रही है सरकार
The Wire
एलपीजी के दाम मई, 2022 से अब तक तीसरी बार और इस साल चौथी बार बढ़ाए गए हैं. कांग्रेस ने इसे 'जनविरोधी निर्णय' बताते हुए इस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है. वहीं, टीएमसी ने तंज़ किया कि 'मोदी जी के अमृतकाल में मुश्किलें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं.'
नई दिल्ली: घरेलू रसोई गैस के दाम में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई. यह मई से एलपीजी कीमतों में तीसरी वृद्धि है. Headlines EconomyManaged Mismanaged pic.twitter.com/mF9SHvrDCz IYC GS and Delhi Incharge Shri @Cocopadhi, IYC Secretary @imKhushbooIYC Ji, @DelhiPYC Pres. @RannvijayLochav and members of youth congress took cylinders and staged a protest outside Union Minister @smritiirani's house asking her to break the silence over the price hike in LPG! pic.twitter.com/SFhDBNHVh6 🔺 Domestic 14.2 kg LPG cylinder prices increased by ₹50/cylinder.
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,053 रुपये हो गई है. यह पहले 1,003 रुपये थी. — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 6, 2022 — Indian Youth Congress (@IYC) July 6, 2022 Mr. @narendramodi showering the people of India with all his love, yet again!
देश के अधिकांश शहरों में अब सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है. लिहाजा अब लोगों को बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर ही खरीदना पड़ रहा है. सरकार सिर्फ उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थियों को ही एलपीजी सब्सिडी दे रही है. In Modi ji's 'Amrit Kaal', suffering does not stop. And the PM? DOES NOT CARE! https://t.co/oAHZtI1I9c
एलपीजी के दाम मई, 2022 से अब तक तीसरी बार और इस साल चौथी बार बढ़ाए गए हैं. सात मई को प्रति सिलेंडर 50 रुपये की वृद्धि की गयी थी. इससे पहले 22 मार्च को भी प्रति सिलेंडर कीमतों में इतनी ही वृद्धि की गयी थी. 19 मई को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 3.50 रुपये बढ़ाए गए थे. — All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 6, 2022