
एलन मस्क ने नहीं, टेस्ला ने बेचा Bitcoin; समझें क्या रही वजह?
The Quint
Tesla sold 10 percent bitcoin holding: एलन मस्क ने नहीं, टेस्ला ने बेचा Bitcoin; समझे क्या रही वजह? Elon musk did not sell his investment, Reason behind tesla selling bitcoin मस्क की कंपनी टेस्ला के निवेश से बिटकॉइन ने नए शिखर हासिल किए थे.
बिटकॉइन के हालिया तेजी के लिए दुनियाभर के क्रिप्टो निवेशक एलन मस्क का शुक्रिया अदा करते हैं. मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के निवेश से बिटकॉइन ने लगातार नए शिखर हासिल किए थे. हालांकि अब टेस्ला ने अपने बिटकॉइन होल्डिंग का 10% बेच दिया है. इस बारे में उठ रहे सवालों को लेकर खुद एलन मस्क ने ट्विटर पर खुद जवाब दिया. आइए समझते हैं क्या है टेस्ला द्वारा बिटकॉइन बेचे जाने का पूरा माजरा-ट्विटर पर उठे थे सवालसोमवार शाम को टेस्ला द्वारा तिमाही नतीजों का ऐलान किया गया. इस रिपोर्ट से पता चला कि कंपनी ने करीब 272 मिलियन डॉलर के बिटकॉइन बेचे हो सकते हैं. इसके बाद ब्रस्तूल स्पोर्ट्स के फाउंडर डेव पोर्टनॉय ने ट्वीट कर एलन मस्क पर गंभीर सवाल उठाए थे. डेव ने कहा था कि अगर वो सही समझ रहे हैं तो एलन मस्क ने बिटकॉइन खरीदकर इसकी कीमतों में इजाफे को प्रोत्साहित किया और बाद में इसको बेचकर बड़ा मुनाफा बनाया. इसी ट्वीट पर एलन मस्क ने रिप्लाई कर स्थिति स्पष्ट की.No, you do not. I have not sold any of my Bitcoin. Tesla sold 10% of its holdings essentially to prove liquidity of Bitcoin as an alternative to holding cash on balance sheet.— Elon Musk (@elonmusk) April 26, 2021 लिक्विडिटी साबित करने के लिए बेचाएलन मस्क ने डेव पोर्टनॉय के इस आरोप का ट्वीट के माध्यम से ही जवाब देते हुए पहले स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने पोर्टफोलियो से बिटकॉइन नहीं बेची है. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी टेस्ला ने अपनी होल्डिंग का 10% बिटकॉइन बेचा है. जिसका मकसद इस क्रिप्टोकरेंसी की लिक्विडिटी को साबित करना था. मस्क के अनुसार यह बैलेंस शीट पर कैश के विकल्प के तौर पर बिटकॉइन की योग्यता को मजबूत करने के लिए था.हमे बिटकॉइन की लॉन्ग टर्म वैल्यू पर विश्वास है. अभी हमारे पास जो है हम उसको लंबे समय के लिए होल्ड करना चाहते हैं. हम अपने कस्टमर से भुगतान के तौर पर मिलने वाले बिटकॉइन को भी जमा करेंगे.जैचरी किरखोर्न, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, टेस्ला (एनालिस्ट्स के साथ बातचीत में)1.5 अरब डॉलर का किया था बिटकॉइन में निवेशइसी साल फरवरी में टेस्ला ने बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर के बड़े निवेश की घोषणा की थी. कंपनी ने साथ ही बिटकॉइन को भुगतान के तौर पर स्वीकार करने की बात कही थी. इसके बाद से ही बिटकॉइन और तेजी से चढ़ने लगा था. अनेक इंस्टीट्यूशनल और खुदरा निवेशक मस्क के ऐलान के बाद बिटकॉइन में निवेश करने लगे. 14 अप्रै...More Related News