एलन मस्क ने ट्विटर ख़रीदने के बाद आज फिर अपने ट्वीट से चौंकाया
BBC
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को ख़रीदकर अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सनसनी पैदा करने वाले एलन मस्क अब क्या करना चाहते हैं?
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को ख़रीदकर अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सनसनी पैदा करने वाले एलन मस्क ने आज अपने ट्वीट से सबको चौंका दिया है.
टेस्ला सीईओ मस्क ने बताया है कि जल्द ही वो कोका-कोला ख़रीदने जा रहे हैं ताकि इसमें दोबारा 'कोकेन मिला सकें'. हालांकि एलन मस्क के इस ट्वीट से कुछ भी स्पष्ट नहीं है.
एलन मस्क ने ट्वीट किया, "अब, मैं कोका-कोला ख़रीदने जा रहा हूं ताकि उसमें कोकेन वापस मिला सकूं."
इसके कुछ देर बाद ही मस्क ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने अपने ही ट्विटर हैंडल से किए एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "अब मैं मैकडॉनल्ड्स ख़रीदने वाला हूँ और सभी आईसक्रीम मशीनों को ठीक करूंगा." स्क्रीनशॉट के साथ मस्क ने लिखा है, "सुनिए, मैं चमत्कार नहीं कर सकता. ठीक है."