एलन मस्क ने टेस्ला को टॉप कंपनी कैसे बनाया? Duniya Jahan
BBC
2008 में दिवालिया होने की कगार तक पहुंच चुकी टेस्ला 2018 में एक बार फिर उसी हाल तक पहुंच गई थी. लेकिन इसी साल उसकी मॉडल 3 दुनिया की सबसे ज़्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी.
साल 2008 में दिवालिया होने की कगार तक पहुंच चुकी टेस्ला 2018 में एक बार फिर उसी हाल तक पहुंच गई थी.
लेकिन इसी साल उसकी मॉडल 3 दुनिया की सबसे ज़्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी. और फिर 2021 में टेस्ला दुनिया की दस बड़ी कंपनियों में शुमार हो गई.
तो दुनिया जहान में इस बार पड़ताल ये कि एलन मस्क ने अपनी कंपनी टेस्ला को बाज़ार मूल्य के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी कैसे बनाया. पड़ताल ये भी कि टेस्ला के शेयरों की क़ीमत इतनी अधिक क्यों है?
प्रेज़ेंटर: मोहनलाल शर्मा
प्रोड्यूसर: मानसी दाश
More Related News