![एलन मस्क ने ऐसा क्या कहा कि क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें गिरने लगी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/184DD/production/_118494599_93197bca-226f-4cab-9861-2581cd43666b.jpg)
एलन मस्क ने ऐसा क्या कहा कि क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें गिरने लगी
BBC
मार्च में टेस्ला ने ऐलान किया था कि वह क्रिप्टोकरेंसी के ज़रिए भी खरीद-फ़रोख्त को स्वीकार करेगा. इसके बाद कई पर्यावरणविदों और निवेशकों ने टेस्ला के इस क़दम का विरोध किया.
जलवायु परिवर्तन की चिंताओं को देखते हुए इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने बिटक्वाइन से गाड़ियों की खरीद की अपनी योजना को रद्द कर दी है. कंपनी के संस्थापक एलन मस्क ने एक ट्वीट कर ये बताया है. इस ट्वीट के बाद ही बिटक्वाइन की क़ीमत में 10 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. मार्च में टेस्ला ने ऐलान किया था कि वह क्रिप्टोकरेंसी के ज़रिए भी खरीद को स्वीकार करेगा. इसके बाद कई पर्यावरणविदों और निवेशकों ने टेस्ला के इस क़दम का विरोध किया. फरवरी में कार बनाने वाली इस कंपनी ने बताया था कि उसने 1.5 अरब की डिजिटल करेंसी खरीदी है. लेकिन गुरुवार को कंपनी ने अपना फ़ैसला वापस ले लिया. इसके बारे में एलन मस्क ने लिखा, "हम बिटक्वाइन ट्रांजैक्शन-बिटक्वायन माइनिंग के लिए बढ़ते जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल से चिंतित हैं, ख़ास कर कोयले के इस्तेमाल पर चिंतित हैं जिससे सबसे ज्यादा कार्बन उत्सर्जन होता है. क्रिप्टोकरेंसी का विचार काफी अच्छा है लेकिन इसके लिए पर्यावरण की भारी क़ीमत नहीं चुकाई जानी चाहिए."More Related News