
एलन मस्क के बयान के बाद उछले बिटकॉइन के दाम
BBC
इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला फिर से बिटक्वॉइन को स्वीकार कर सकती है.
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला फिर से बिटकॉइन को स्वीकार कर सकती है. मस्क के ये कहने के बाद बिटकॉइन की क़ीमत उछलकर तीस हज़ार डॉलर को पार कर गई है. इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने मई में कहा था कि अब वो बिटकॉइन को स्वीकार नहीं करेगी. कंपनी ने बिटकॉइन माइन करने में बिजली की खपत को चिंता का विषय बताते हुए अपने फ़ैसले की वजह बताया था. कंपनी ने ये फ़ैसला बिटकॉइन को स्वीकार करने के दो महीने बाद ही लिया था. बिटकॉइन दुनिया की सबसे बड़ी डिज़िटल करंसी है. अब बी लेटर क्रिप्टोकरंसी कॉन्फ्रेंस के दौरान मस्क ने कहा है कि टेस्ला फिर से बिटकॉइन लेना शुरू कर सकती है.More Related News