![एलएसी पर तनातनी के बीच दक्षिण चीन सागर दौरे पर भारतीय नौसेना का जंगी जहाज, चीन की टेढ़ी हो सकती हैं भौहें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/4f6e82f17386b6528a2ca18d5f0f04a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
एलएसी पर तनातनी के बीच दक्षिण चीन सागर दौरे पर भारतीय नौसेना का जंगी जहाज, चीन की टेढ़ी हो सकती हैं भौहें
ABP News
भारतीय नौसेना का पूर्वी जंगी बेड़ा दो महीने के लिए दक्षिण चीन सागर के मित्र-देशों के साथ समुद्री-युद्धभ्यास के इरादे से जा रहा है.
एलएसी पर चीन से चल रहे तनाव के बीच भारतीय नौसेना का पूर्वी जंगी बेड़ा दो महीने के लिए दक्षिण चीन सागर के दौरे पर जा रहा है. हालांकि, ये जंगी बेड़ा दक्षिण-पूर्व एशिया के मित्र-देशों के साथ समुद्री-युद्धभ्यास के इरादे से वहां जा रहा है लेकिन चीन की भौहें जरूर टेढ़ी हो सकती हैं. इसकी वजह ये कि हाल ही में चीन ने ब्रिटेन के जंगी बेड़े के साउथ चायना सी में पहुंचने पर धमकी देते हुए सार्वजनिक रूप से गाली तक दे डाली थी. भारतीय नौसेना ने सोमवार को आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि पूर्वी बेड़े के जंगी जहाज, गाईडेट मिसाइल डेस्ट्रोयर, आईएनएस रणविजय, गाईडेड मिसाइल फ्रीगेट, आईएनएस शिवालिक, एंटी सबमरीन कोर्विट, आईएनएस कदमत और गाईडेड मिसाइल कोर्विट, आईएनएस कोरा दो महीने के लिए दक्षिण चीन सागर, दक्षिण-पूर्व एशिया और पश्चिमी प्रशांत महासागर के दौरे पर जा रहा है.More Related News