एलआईसी ने जनवरी-मार्च 2023 के बीच अडानी समूह की चार कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई: डेटा
The Wire
हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा जनवरी में जारी एक रिपोर्ट के बाद अडानी समूह से जुड़ी कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट देखी गई. एलआईसी ने समूह की कंपनियों में इसकी हिस्सेदारी हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने से पहले बढ़ाई या बाद में, इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है.
नई दिल्ली: सरकार द्वारा संचालित भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में अडानी समूह की चार कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. The revelation that LIC’s holding in Adani Enterprises has increased while its stock value has fallen sharply once again strengthens the case for a JPC (Joint Parliamentary Committee) to investigate the PM-linked Adani MegaScam. LIC ने Jan से March 2023 में अडानी के 3.75 लाख शेयर खरीदे !
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, यह ज्ञात नहीं है कि हिस्सेदारी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा रिपोर्ट जारी करने से पहले बढ़ाई गई या बाद में. हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी 2023 को अपनी रिपोर्ट जारी की थी. Here is my statement. pic.twitter.com/uE41OQbaLH देश के करोड़ों लोग अपने जीवन की जमा-पूँजी LIC में लगाते हैं ताकि उनको आर्थिक परेशानियों का सामना करने में मदद मिले।
बता दें कि एलआईसी द्वारा गौतम अडानी की प्रमुख कंपनी में अधिक पैसा लगाना राजनीतिक हंगामे का कारण बना है क्योंकि यह जनता का पैसा है. इसलिए, एलआईसी को निवेशकों को यह आश्वस्त कराने के लिए कि उनका पैसा सुरक्षित है, अपनी सफाई में बयान देने के लिए सामने आना पड़ा था. — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 11, 2023 पर मोदी जी ने लोगों की मुसीबत में काम आने वाला पैसा अडानी की भलाई के लिए क्यों लगाया ?
ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2023 तक अडानी एंटरप्राइजेज में एलआईसी की 4.26 फीसदी हिस्सेदारी थी. जवाब =JPC !