
एयर वाइस मार्शल कर रहे पाकिस्तान पर भारतीय मिसाइल गिरने की जांच, पहली नजर में ग्रुप कैप्टन पर उठी उंगली
ABP News
यह अफसर उस वक्त मिसाइल सिस्टम के मोबाइल कमांड के इंचार्ज थे, जब होम बेस पर कमांड एयर स्टाफ इंस्पेक्शन (सीएसएआई) के दौरान मिसाइल गलती से फायर हो गई.
पाकिस्तान में 9 मार्च को भारत की सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस कैसे गिरी, इसकी जांच एयरफोर्स हेडक्वॉर्टर्स के एयर वाइस मार्शल कर रहे हैं. सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि इस मामले की जांच एक एयरफोर्स ऑफिसर (सेना के मेजर जनरल रैंक के ऑफिसर के बराबर) कर रहे हैं लेकिन पहली नजर में एक ग्रुप कैप्टन रैंक के अफसर की गलती मानी जा रही है.
यह अफसर उस वक्त मिसाइल सिस्टम के मोबाइल कमांड के इंचार्ज थे, जब होम बेस पर कमांड एयर स्टाफ इंस्पेक्शन (सीएसएआई) के दौरान मिसाइल गलती से फायर हो गई.
More Related News