एयर इंडिया को हासिल करने की केयर्न की कथित कोशिश पर सरकार मजबूती से बचाव करेगी : सूत्र
NDTV India
केयर्न ने कथित तौर पर एयर इंडिया को न्यूयॉर्क की कोर्ट में घसीटा है, ताकि उसके पक्ष में आए 1.2 अरब डॉलर के पंचाट के फैसले को लागू कराया जा सके. केयर्न ने सरकार के खिलाफ कर विवाद में कामयाबी पाई थी
भारत सरकार के सूत्रों ने कहा है कि सरकार केयर्न एनर्जी (Cairn Energy ) द्वारा एयर इंडिया (Air India) समेत उसकी अन्य संपत्तियां हासिल करने के प्रयास के खिलाफ अपना बचाव करने को तैयार है. सूत्रों ने रविवार को ये संकेत उस वक्त दिए, जब ऐसी खबरें आई हैं कि ब्रिटिश कंपनी 1.2 अरब डॉलर के पंचाट अवार्ड को लागू कराने के लिए केयर्न एनर्जी ने भारत की राष्ट्रीय एयरलाइंस एयर इंडिया को कोर्ट में घसीटा है.केयर्न ने कथित तौर पर एयर इंडिया को न्यूयॉर्क की कोर्ट में घसीटा है, ताकि उसके पक्ष में आए 1.2 अरब डॉलर के पंचाट के फैसले को लागू कराया जा सके. केयर्न ने सरकार के खिलाफ कर विवाद में कामयाबी पाई थीMore Related News