
एयरलाइन का शानदार ऑफर! Vaccine के दोनों डोज लगवा चुके भारतीयों को मिलेगा एक के साथ एक फ्री एयर टिकट
Zee News
भारत में वैक्सीनेशन को देखते हुए अब पड़ोसी देश श्रीलंका ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके भारतीयों के लिए एंट्री शुरू कर दी है. श्रीलंकन एयरलाइंस भारतीय सैलानियों के लिए 'Buy one and get one free' ऑफर लेकर आया है. आइए जानते हैं इसके बारें में.
नई दिल्ली: कोरोनावायरस संक्रमण के बीच भारत में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है और अब तक देशभर में अभी तक 64 करोड़ 48 लाख डोज लगाई जा चुकी है. भारत में वैक्सीनेशन को देखते हुए अब पड़ोसी देश श्रीलंका ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके भारतीयों के लिए एंट्री शुरू कर दी है. और अब इसी के साथ श्रीलंकन एयरलाइंस भारतीय यात्रियों के लिए एक बेहद ही खास ऑफर लेकर आया है. श्रीलंकन एयरलाइंस भारतीय सैलानियों के लिए 'Buy one and get one free' ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत कोलंबो से वापस भारत जाने के लिए एक टिकट के साथ एक टिकट मुफ्त होगी.आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में. वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके भारतीय नागरिकों को अब श्रीलंका में क्वारंटीन होने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन इसके लिए भी कुछ शर्तें रखी गई हैं. एयरलाइंस ने कहा कि भारत से श्रीलंका आने वाले सैलानी कम से कम 14 दिन पहले वैक्सीन की दूसरी डोज लिया हुआ हो. इसके बाद श्रीलंका जाने पर उनका अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर टेस्ट भी किया जाएगा, जो नेगेटिव आना चाहिए. यदि किसी सैलानी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे अस्पताल ले जाया जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि नेगेटिव पाया जाने वाला व्यक्ति अपने मन-मुताबिक पूरे देश में कहीं भी घूम सकेगा.More Related News