![एयरफोर्स का मिग-21 एयरक्राफ्ट राजस्थान के बाड़मेर में क्रैश, पायलट सुरक्षित](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-08%2Fd40db43e-4651-43a8-8878-1d01f57ba53a%2Fd162024b_dae9_4c38_8614_82b992ecbc3a.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
एयरफोर्स का मिग-21 एयरक्राफ्ट राजस्थान के बाड़मेर में क्रैश, पायलट सुरक्षित
The Quint
MIG 21 aircraft crashed:IAF का मिग-21 बायसन एयरक्राफ्ट राजस्थान के बाड़मेर में हुआ क्रैश,पायलट सुरक्षित,airforce mig 21 bison fighter aircraft crashed rajasthan barmer pilot safe
राजस्थान के बाड़मेर में 25 अगस्त की शाम प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का मिग 21 बायसन फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नागाणा थाना क्षेत्र के भूरटिया गांव के पास हुए इस हादसें में प्लेन पूरी तरह जलकर राख हो गया.राहत की बात यह रही कि पायलट सुरक्षित है.सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन व वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, मिग 21 बायसन अपने रुटीन प्रशिक्षण उड़ान पर था. एयरफोर्स ने इन्क्वायरी के लिए टीम बना दी है, वहीं स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है. हादसे के दौरान कुछ झोपड़ों में आग भी लग गई.मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसा शाम करीब 5:30 बजे हुआ.दुर्घटनाग्रस्त मिग 21 बायसन फाइटर जेट(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 25 Aug 2021, 7:33 PM IST...More Related News